370 हटने पर बौखलाए आफरीदी को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब |

0
6

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधान को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने आपत्ति जताई थी | अब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपनी शॉटगन से उनको चुप करा दिया है | भारत सरकार के इस फैसले पर पूरे पाकिस्तान में हलचल मच गई थी | इसी बीच शाहिद आफरीदी ने भी ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली और संयुक्त राष्ट्र के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए | ऑलराउंडर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए | शाहिद आफरीदी ने ट्वीट कर कहा, यूएन के संकल्प के अनुसार, कश्मीरियों को उनके सभी अधिकार मिलने चाहिए | हमारी तरह उन्हें भी आजादी का अधिकार मिलना चाहिए | आफरीदी ने सवाल खड़े करते हुए लिखा, आखिर यूएन को बनाया क्यों गया था और वह सो क्यों रहा है? कश्मीर में बिना किसी उकसावे के मानवता के खिलाफ हिंसा और अपराध को अंजाम दिया जा रहा है | अमेरिकी राष्ट्रपति को इस मामले में मध्यस्थता करते हुए अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए |

आफरीदी के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने भी करारा जवाब दिया | गौतम गंभीर ने तंज भरा ट्वीट किया गंभीर ने आफरीदी को ‘बेटा’ बुलाते हुए लिखा, वहां बिना उकसावे के हमले हो रहे हैं, वहां मानवता के खिलाफ अपराध भी हो रहे हैं. इस मुद्दे को सामने लाने के लिए आफरीदी की तारीफ की जानी चाहिए | लेकिन वह बस एक बात का जिक्र करना भूल गए कि यह सब कुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हो रहा है | गंभीर ने आफरीदी को ‘बेटा’ बुलाते हुए लिखा, चिंता मत करो, हम इसे जल्द सुलझा देंगे | शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर भारतीयों ने भी खूब कॉमेंट्स किए | कुछ यूजर्स ने उन्हें यूएन सुरक्षा परिषद के जम्मू-कश्मीर पर प्रस्ताव को पढ़ने की सलाह भी दे डाली | इससे पहले, गौतम गंभीर ने अनुच्छेद 370 खत्म करने पर बधाई देते हुए लिखा था, “जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है| कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं | जय हिंद ! Congratulations India ! कश्मीर मुबारक!” |