छत्तीसगढ़ में 338 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि , रायपुर में सबसे अधिक 164 मरीज आए सामने , 2 की मौत ,  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन  

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 338 नए मरीजों की पुष्टि हुई है | स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी  मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से सबसे अधिक 164 ,  राजनांदगांवसे 28 , दुर्गसे 19, बस्तरसे 18, कांकरेसे 15, कोंडागांव- कोरबासे 14 ,बलरामपुरसे 11, रायगढ़से 10, बीजापुर-सरगुजासे 9, सूरजपुरसे 8, जांजगीरसे 6, जशपुरसे 3, बालोद-बलौदाबाजार-दंतेवाड़ा-बिलासपुरसे 2 औरमहासमुंद-गरियाबंदसे 1-1 मरीज मिले है | जबकि 180 मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है | प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2128 हो गई है | वही 2 मरीजों की मौत हुई है | इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है |