गेंदालाल शुक्ला
दिल्ली | केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति को लेकर बड़ा बदलाव किया है । जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के लिए सर्विस 33 साल और उम्र के हिसाब से 60 साल करने वाली है । इन दोनों में से जो पहले होगा, उसी के मुताबिक रिटायरमेंट दे दिया जाएगा । अगर पहले सर्विस 33 साल की हो जाती है, तो उस कर्मचारी को रिटायरमेंट दे दिया जाएगा । भले ही उसकी उम्र 60 साल न हुई हो । दूसरा उम्र के हिसाब से 60 साल की उम्र पूरी करने पर रिटारयमेंट दे दिया जाएगा । सरकार का तर्क है कि इस नए नियम से सरकार ही नहीं बल्कि दूसरे कर्मियों को भी फायदा मिलेगा ।
इस मामले से जुड़े सीनियर अधिकारियों को कहना है कि इस नियम लागू होने से बैकलॉग की समस्या खत्म हो जाएगी । प्रमोशन भी आसान हो जाएगा साथ ही जॉब के अवसर भी खुलेंगे । इसके अलावा जिन लोगों को प्रमोशन से समस्या रहती है, उनकी समस्या भी खत्म हो जाएगी । इस योजना का असर सबसे अधिक सुरक्षा बलों पर पड़ सकता है। आमतौर पर एक जवान को नौकरी 22 साल की उम्र में मिल जाती है । ऐसे में 33 साल की नौकरी करने के बाद 55 साल में रिटायरमेंट हो जाएंगे ।