Site icon News Today Chhattisgarh

33 सेकेंड में मारे 26 जूते , छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को महिला सिपाही की दे दनानद , सरेराह सिखाया सबक  , वीडियों वायरल | 

वायरल डेस्क / देश में महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार की आम होती घटनाओं के बाद महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है | उनकी कोशिश है कि मौके पर ही हमलावरों और मनचलों को सबक सिखाया जाये | ताजा घटना उत्तर प्रदेश के कानपूर की है | यहां एक मनचले को सरेराह लड़कियों को छेड़ना मंहगा पड़ गया | गिरफ्त में आते ही उसे 33 सेकंड में 26 जूते पड़े  | दिलचस्प बात यह है कि जिस समय जूतों की बौछार हो रही थी , उस वक्त पीड़ित लड़कियां ना केवल उस मनचले का वीडियों बना रही थी | बल्कि  गिनती भी कर रही थी | अब यह वीडियों वायरल हो चूका है | यह सबक है उन बदमाशों के लिए जो अभी भी लड़कियों को छेड़ने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने में बाज नहीं आ रहे है |  

https://youtu.be/DyLwvaltWOc

 कानपुर शहर में मंगलवार को ‘सड़क पर इंसाफ’ की एक घटना सामने आने के बाद इसकी चर्चा गली गली होने लगी है | यहां स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। शोहदे को बिठूर थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल ने सबक सिखाया।बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे इस मनचले को एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने पकड़ लिया। महिला सिपाही ने शोहदे पर जमकर जूते बरसाए ।  पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियों में महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में शोहदे को 26 जूते मारे। आरोपी पर धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है।बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के आसपास इन दिनों मनचलों का आतंक है। इस संबंध में छात्राएं कई बार संबंधित थाने की पुलिस से शिकायत भी कर चुकी हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर मंगलवार को पुलिस टीम गर्ल्स कॉलेज के आसपास सक्रिय थी । तभी बिठूर क्षेत्र निवासी एक शोहदा वहां से निकल रहीं छात्राओं पर अभद्र कमेंट कर रहा था। यह देख वहां पहले से मौजूद एंटी रोमियो टीम ने उसे दबोच लिया। कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने छात्राओं के सामने ही उसे सबक सिखाया।आरोपी से छात्राओं के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगने को कहा गया। बिठूर थानाध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को थाने लाया गया है। उसके खिलाफ धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version