छत्तीसगढ़ के बीजापुर से यातायात पुलिस द्वारा ‘‘32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘ का शुभ आरम्भ किया गया  

0
6

रिपोर्टर_एलंगा राव 

बीजापुर / बीजापुर यातायात पुलिस द्वारा ‘‘32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘ का शुभ आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शंकर कुडि़यम जिला पंचायत अध्यक्षक, कमलेष कारम जिला पंचायत उपाध्यक्षक, बेहनूर रावतिया नगर पालिका अध्यक्षक, कमलोचन कष्यप पुलिस अधीक्षक बीजापुर, व अन्य पुलिस एवं प्रषासन के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहें।

                      इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा हेलमेट पहनकर बाईक रैली निकाल कर इस ‘‘32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक स्थानों बाजारों, स्कूलों में यातायात नियमों के संबंध में अवगत कराया जायेगा । दुर्घटना से बचने के लिये कैसे यातायात नियमों का पालन करने, हेमलेट एवं निश्चित स्पीड में वाहन चलाने, जैसे नियम एवं सुरक्षा के उपायों को नुक्कड़ नाटक एवं मंच के माध्यम से आम जन तक पहुचाया जायेगा ।