
बेंगलुरु। म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं. फेमस उड़िया रैपर और इंजीनियर अभिनव सिंह, जिन्हें ‘जगरनॉट’ के नाम से जाना जाता है, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. 32 वर्षीय रैपर की रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया है. अभिनव सिंह अपने बेंगलुरु के कडुबीसनहल्ली स्थित किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रैपर ‘जगरनॉट’ यानी अभिनव सिंह के निधन के बाद से जहां उनका परिवार, दोस्त और फैंस निराश हैं. वहीं, रैपर की मां ने कुछ ऐसे दावें किए हैं, जो चौकाने वाले हैं. अभिनव की मां ने उनकी पत्नी और अन्य लोगों पर रैपर के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में रैपर की मौत का मामला दर्ज किया गया है और प्रारंभिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है.
दुर्ग में खेत से 361 पेटी अवैध शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने से पूर्व पुलिस की छापेमारी….
‘जगरनॉट’ के नाम से फेमस अभिनव की मौत के कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट तो नहीं हुई हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि शादी में विवाद और पत्नी के गलत आरोपों के चलते उन्होंने सुसाइड किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार रात को उनकी मौत हुई है. अभिनव रैप करने के साथ ही एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे.
अभिनव उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के काफी लोकप्रिय कलाकार थे. उन्होंने कई मशहूर कलाकारों जैसे मसी टोर (तन्मय साहू) आदि के साथ भी काम किया था. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के नाम पर उन्हें जगरनॉट कहा जाता था. बताया जा रहा हैं कि उनकी पत्नी से उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी से परेशान होकर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सही कारण जानने में जुटी है. ‘जगरनॉट’ के नाम से मशहूर अभिनव सिंह उड़िया रैप इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा थे।