Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये के इनामी चार नक्सलियों समेत 32 ने दंतेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में से एक दंतेवाड़ा में 32 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से चार के सिर पर कुल मिलाकर चार लाख रुपये का इनाम था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में 10 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी ने बरसूर पुलिस थाने में यह कहते हुए आत्मसमर्पण किया कि वे जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान से प्रभावित हैं और खोखली माओवादी विचाराधारा से निराश हो चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी 32 नक्सलियों में से 19 बकेली गांव के रहने वाले हैं। वहीं, चार कोरकोट्टी के रहने वाले हैं और तीन-तीन नक्सली उदेनार, तुमारीगुंडा और मताली गांवों के रहने वाले हैं। पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते इनकी पहचान उजागर नहीं की है। ये नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन, क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन, चेतना नाट्य मंडली (माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा) और जनताना सरकार समूह से हैं। इन पर पुलिस टीमों और चुनाव अधिकारियों पर हमला और बारूदी सुरंग विस्फोट का आरोप है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बेचीं शराब तो अब खैर नहीं , शिकायत के लिए आबकारी विभाग ने जारी किया ये वाट्सएप मोबाइल नंबर

Exit mobile version