Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में हेयर कट करवाने सैलून गए 32 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव,...

छत्तीसगढ़ में हेयर कट करवाने सैलून गए 32 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, नाई की दुकान में दाढ़ी, मूंछे और बाल कटवाना पड़ा महंगा, कोरोना की चेन तोडऩे सख्त लॉकडाउन, आप भी हो जाये सतर्क, संक्रमण आप के चारों ओर फ़ैल चूका है, ऐसी घटनाओं से ले सबक

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कोरोना के 33 पॉजिटिव मामलों में 32 मरीज एक सेलून में दाढ़ी मूंछ बनवाने और बाल कटवाने के चलते कोरोना संक्रमित हो गए | बताया जाता है कि नगर पंचायत पंडरिया के ये सभी 32 लोग एक स्थानीय सैलून संचालक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है | उधर प्रशासन ने सैलून संचालक समेत उसके संपर्क में आने वाले कई लोगों को क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए है | कवर्धा के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव के मुताबिक नगर पंचायत पंडरिया से 32 लोग संक्रमित पाए गए | इसमें एक विद्युत विभाग का कर्मचारी भी शामिल है | उनके मुताबिक 33 संक्रमितों में 29 पुरूष, 2 महिला के अलावा 10 और 13 वर्ष की दो बालिका भी शामिल है | 

सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य अमला द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। 27 मरीज को महारापुर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किए। वहीं 6 लोग जिसमें बच्चे व अधिक उम्र के मरीज हैं उन्हें रायपुर एम्स भेजा गया। इन 32 संक्रमितों के संपर्क में आए नगर के अन्य लोग दहशत में है। ऐसे में कोरोना की चेन तोडऩे सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। उधर कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत नगर पंचायत पंडरिया क्षेत्र में 26 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से 2 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेगा। वहीं समस्त शासकीय, अद्र्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय बुला सकेंगें। नगर पंचायत पण्डरिया क्षेत्र के समस्त कार्यालय यथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उपपुलिस अधीक्षक, खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसील, थाना चौकी व नगरीय निकाय कार्यालय और उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय खुले रहेंगे। पंडरिया नगर में लॉकडाउन के दौरान घोषित आवश्यक सेवाएं खाद्य पदार्थ, दूध, ब्रेड, फल और सब्जी विक्रय, वितरण, भण्डारण, परिवहन की गतिविधियां प्रात: 8 बजे से प्रात: 11 बजे तक कर सकेंगे।

ऐसी संस्थाओं में एक समय पर एक ही स्थान में 5 से अधिक ग्राहक एकत्रित नहीं होंगे। छूट प्राप्त दुकानों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, ग्राहक एवं दुकानदारों को सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा। घर पर जाकर दूध बाटने वाले दूध विकता व न्यूज पेपर हॉकर प्रात 8 बजे प्रात: 11 बजे तक बंद से मुक्त रहेंगे। होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन घर पहुंच सेवाएं दी जा सकेगी।  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में गौ धन न्याय योजना और गौठान का बुरा हाल, एक ही इलाके में 50 से अधिक गायों की मौत, गौठान, गाय और गोबर पर ध्यान देने के सरकारी दावे पर लगा सवालिया निशान ? विपक्ष का आरोप- गौ संरक्षण सिर्फ विज्ञापनों में, हकीकत से गौ पालक और जनता वाकिफ

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img