Site icon News Today Chhattisgarh

लॉबिस्ट नीरा राडिया पर 300 करोड़ की लोन धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली / मशहूर  लॉबिस्ट नीरा राडिया और उनकी कंपनी नयाती हेल्थकेयर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  ने 300 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।  बताया जाता है कि नीरा चर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और एक विवादित टेपकांड को लेकर पहले भी मीडिया की सुर्खियों में रही हैं |

इस मामले की शिकायत आर्थोपेडिक सर्जन राजीव शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है | बता दें कि एफ़आईआर में दर्ज नयाती के अलावा एक अन्य कंपनी नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है, यह रकम एक बैंक से लोन लेकर ली गई थी |   
 

एफआईआर में दर्ज नयाती के अलावा एक अन्य कंपनी नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है, जो एक बैंक से लिए गए लोन के माध्यम से प्राप्त की गई थी। दोनों कंपनियों पर गुरुग्राम और विमहंस हॉस्पिटल दिल्ली प्रिमामेद हॉस्पिटल परियोजनाओं में 2018-2020 के बीच 312.50 करोड़ रुपये की राशि के गबन और जालसाजी का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज हुई गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,674 नए संक्रमित, कोरोना मामलों की संख्या 85 लाख पार  

सूत्रों के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने विभिन्न जानेमाने ठेकेदारों के नाम पर फर्जी खाते खोल कर और इन खातों में सीधे बैंक लोन की राशि ट्रांसफर कर करोड़ों का गबन किया।  शिकायतकर्ता राजीव शर्मा का आरोप है  कि 400 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण और इक्विटी मनी को निकाल लिया गया है,जबकि गुरुग्राम अस्पताल की इमारत की हालत ‘पहले से भी बदतर’ हो गई है।

Exit mobile version