Site icon News Today Chhattisgarh

30 अपैल से स्कूल संचालन पर लगी रोक ,भारी गर्मी के चलते जारी हुआ आदेश ।

उपेन्द्र डनसेना [EditedBy शशिकांत साहू]

रायगढ़। बढ़ती गर्मी के चलते जिले का तापमान रोजाना 43 डिग्री पार कर रहा है और इस तपिश में लगातार लग रही निजी व सरकारी स्कूलों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। 30 अपै्रल से सभी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल के संचालन पर रोक लगाने को कहा गया है ताकि नन्हें बच्चों को तपिश से बचाने की पहल हो और उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

जिले के शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बताया कि जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के पास स्थानीय पालकों ने शिकायत की थी कि भीषण गर्मी होनें के बाद भी अधिकांश निजी स्कूल धड़ल्ले से स्कूल का संचालन कर रहे हैं जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज जारी आदेश के तहत जिले के शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों को अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग से जारी आदेश कल से प्रभावशील हो जाएगा। शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने यह भी बताया कि इस आदेश में मूल्यांकन कार्य यथावत जारी रहेंगे। लेकिन स्कूलों का संचालन पूरी तरह आगामी आदेश तक बंद रहेगा।

Exit mobile version