उत्तरप्रदेश के बरेली की पटाखा फैक्ट्री में धमाका से 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, दो बच्चे लापता, 8 मकान जमींदोज

0
50

बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अवैध फटाखा फैक्ट्री में धमाके से 3 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं मलबे में दबकर 5 लोग घायल हो गए है। इस हादसे के बाद से 2 बच्चे भी लापता हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक धमाके हुए है, जो करीब दो घंटे तक जारी रहे। धमाकों से पूरा गांव दहल गया है, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई है।

बताया जा रहा है कि सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर में अवैध पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा था। कल पटाखा बनाने के दौरान ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई घर भी इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में 5 मकान गिर गए, 3 में दरारें आ गई हैं। घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस और राहत बचाव टीम पहुंची। SDRF और NDRF की टीम भी पहुंची। मलबे में दबे पांच लोगों को तो निकाल लिया गया, लेकिन दो लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

बरेली में हुए धमाके की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुरंत एक्शन में आए और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी बीच, अवैध तरीके से चलाए जा रही इस पटाखा फैक्ट्री को रोकने में नाकाम रही स्थानीय थाने की पुलिस पर गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि दो दारोगा समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि नासिर खान लंबे समय से पटाखा फैक्‍ट्री चला रहा था और उसके पास लाइसेंस था। अभी दिवाली को लेकर उसके पास बड़े ऑर्डर थे, ऐसे में उसके यहां रात-दिन काम चल रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि कई मजदूर यहां काम कर रहे थे लेकिन सुरक्षा जैसे कोई खास इंतजाम नहीं थे और बारूद के ढेर पर काम चल रहा था।

पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह ने न्यूज़ टुडे नेटवर्क को बताया कि, “बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि विस्फोट होने से आसपास की 7-8 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री के संचालक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि उसके पास लाइसेंस था और लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।