3 लोगों को कार में जान से मारने की कोशिश, जमीन विवाद में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, जाँच में जुटी पुलिस

0
9

विजयवाड़ा वेब डेस्क / आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में एक कार के अंदर पेट्रोल छिड़ककर, उसमें सवार तीन यात्रियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई | कृष्णा रेड्डी और वेणुगोपाल रेड्डी नामक दो व्यक्तियों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था | वेणुगोपाल ने कृष्णा रेड्डी को बातचीत के लिए शहर के नोवोटेल होटल में बुलाया था | कृष्णा रेड्डी के साथ दो और लोग भी आये थे |

ये भी पढ़े : साइकिल पर शव, कोरोना संक्रमित लाश के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, आख़िरकर अंतिम यात्रा के लिए हमसफर बनी साईकिल, मामले ने पकड़ा 

चारों होटल के अंदर बातचीत करने के बाद बाहर निकले और कार में बैठे, जिसके बाद कार के अंदर ही उनके बीच बहस हो गई | वेणुगोपाल रेड्डी ने कृष्णा रेड्डी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कार बाहर से बंद करके फरार हो गया | उसके साथ आए गंगाधर और नागवल्ली भी आग के लपेटे में आ गए, हालांकि वे किसी तरह बच निकले | आग लगने की वजह से कृष्णा रेड्डी बुरी तरह झुलस गया जबकि गंगाधर और नागवल्ली घायल हो गए | सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग बुझाई, मगर तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी | पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है |