पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत, आरक्षक समेत दो की मौत 

0
16

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक आरक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा राजपुर क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से हुआ है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। 

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीन लोग रात करीब 8 बजे राजपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने झींगो के पास सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग उछलकर नीचे गिर पड़े। बाइक चला रहे आरक्षक कवि चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं दूसरे युवक छोटू कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा आरक्षक गंभीर रूप से घायल है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसा इतना भयानक था कि आरक्षक का शव क्षत-विक्षत हो गया। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है।