नई दिल्ली : देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि कल के मुकाबले कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कमी दर्ज की गई है। कल कोरोना के 3,47,254 मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 10,050 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 3.69 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना के मामले बढ़ने और ठीक होने वाले लोगों की कम संख्या के चलते एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस बढ़कर के 21,13,365 हो गए हैं। देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 5.43 फीसद तक पहुंच गए हैं। फिलहाल देश में रिकवरी रेट घटकर 93.31 फीसद तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर के 3,63,01,482 पहुंच गई है। साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.22 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.65 फीसद दर्ज की गई है।
अभी तक देश में कोरोना की जांच के लिए 71.34 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 19,60,954 टेस्ट किए गए हैं।