28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली मनाएंगे शहीदी सप्ताह , लगाया बैनर पोस्टर |

0
12

भानुप्रतापपुर / नक्सलियों ने 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने सिकसोड़ थानाक्षेत्र के चारगांव के पास काफी संख्या में बैनर पोस्टर लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान वो मारे गए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही उनकी याद में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। नक्सली पर्चे जारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर सर्चिंग वा नजर रखी जा रही है । 

माओवादी संगठन दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें उन्होंने नंदराज पहाड़ पित्तौड़ मेटा देवी देवता को बचाने का आह्वान किया है। साथ ही युवकों, किसानों, मजदूरों, उत्पीड़ित वर्गों और बुद्धजीवियों को 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का कहा है।