लाईवलीहुड काॅलेज रोजगार मेले में 26 प्रवासियों ने लिया भाग चार का ड्राईवर, मैकेनिक, वेल्डर एवं इलेक्ट्रिषियन हेतु चयन, शेष को उद्योगो से मिले आमंत्रण

0
17

रिपोर्टर – अफरोज खान 

सूरजपुर / जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज पर्री सूरजपुर में 7 जुलाई 2020 को कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाष छिकारा के निर्देशन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक प्रबंधक उद्योग अवधेश कुशवाहा, अध्यक्ष उद्योग संघ प्रतिनिधि, उद्यमी सुचैत जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक सूरजपुर ,सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, एम.आर.जायसवाल सम्मिलित हुए। मेले में 26 प्रवासी हितग्राहियो ने भाग लिया। सभी हितग्राहियों को सर्वप्रथम जिले के अंदर विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की मौत, कोरबा में उपचार के दौरान 8 साल के नर हाथी ने तोड़ा दम, 25 दिनों से चल रहा था बीमार, उसकी मौत का कारण सिस्टमेटिक ऑर्गन फेलियर होना बताया गया

तत्पश्चात् युवकों द्वारा अपनी रुची अनुसार विभिन्न कार्यो की मांग की गई जिसके प्रत्युत्तर में जिले के उद्योग विभाग से अवधेश कुशवाहा द्वारा स्वरोगार स्थापित करने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सुविधा की जानकारी दी गई, साथ ही सभी युवको को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करते हुए विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किये जाने की बात कही गई। इसी प्रकार मेले में उपस्थित जैन इंडस्ट्री के संचालको द्वारा ड्राईवर, मैकेनिक, वेल्डर एवं इलेक्ट्रिशियन के कार्य हेतु योग्यताधारी कुल 4 हितग्रहियों का चयन किया गया एवं शेष उपस्थित श्रमिकों को कारखाने में रूचि अनुसार कार्य चुनने हेतु आंमत्रित किया गया है। इसके अलावा सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण सूरजपुर एम.आर.जायसवाल के द्वारा भी उपस्थित सभी हितग्र्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों एवं अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।