25 मई से घरेलू उड़ानें होंगी शुरू , इन शर्तों के साथ न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित , आप भी यात्रा से पहले जान ले नियम व शर्ते 

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / 25 मई 2020 से शुरू होने वाली घरेलू कमर्शियर उड़ानों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत गाइडलाइंस जारी की हैं और यात्रियों को बताया है कि उन्हें किन नियमों के तहत यात्रा करनी होगी | अगर आप भी 25 मई से शुरू होने वाली डॉमेस्टिक फ्लाइट्स से उड़ान भरने की सोच रहे हैं तो यहां जानें उन सवालों के जवाब जो आपके मन में उठ रहे हैं | 

सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर और यात्रा के दौरान ग्लव्स और मास्क पहनना जरूरी है, पूरी यात्रा के दौरान भी इन्हें पहनना जरूरी होगा | यात्रियों की थर्मल स्कॅीनिंग होगी और केवल वही यात्री फ्लाइट बोर्ड कर पाएंगे जिनको कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं दिखेंगे | इसके अलावा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अलावा और सभी को फोन में आरोग्य सेतु एप को रखना जरूरी होगा | अगर आपके पास आरोग्य सेतु एप नहीं होगा तो एयरपोर्ट में एंट्री नहीं मिलेगी और इसके बाद आगे चलकर अगर एप में ग्रीन नहीं दिखा तो टर्मिनल में एंट्री नहीं मिल पाएगी | 


यात्रियों को यात्रा के शुरू होने से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा |  केवल वही यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री ले पाएंगे जिनकी फ्लाइट 4 घंटे बाद या उससे कम समय के भीतर है | निजी वाहनों को एयरपोर्ट एरिया में जाने की इजाजत होगी और हालांकि केवल चुनिंदा टैक्सी और कैब को यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाने और ले जाने की सुविधा मिलेगी | केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और प्रशासन को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वो सार्वजनिक परिवहन और प्राइवेट टैक्सी के इंतजाम यात्री और एयरलाइन क्रू के लिए कराएं | 

बैग और सूटकेस के लिए कहा गया है कि एक चेक-इन बैग ले जा सकते हैं लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए सुझाव दिए गए हैं | हालांकि आगमन और प्रस्थान दोनों ही टर्मिनल्स पर ट्रॉली की सुविधा नहीं मिलेगी |  केवल खास मामलों के अलावा ट्रॉली की सुविधा नहीं मिल पाएगी | जब इन ट्रॉली पर सामान लोड किया जाएगा तो इन्हें डिसइंफेक्ट भी किया जाएगा | अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने के बारे में अभी तक कोई सूचना सरकार की तरफ से नहीं दी गई है | 

यात्रियों के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली, मुंबई के मामले में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा, अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा। यह 24 अगस्त तक के लिए 3 महीने तक निर्धारित है। उड़ान मार्गों को कुल 7 मार्गों में वर्गीकृत किया गया है। 1) 40 मिनट से कम की फ्लाइट 2) 40-60 मिनट 3) 60-90 मिनट 4) 90-120 मिनट 5) 120-150 मिनट  6) 150-180 मिनट 7) 180-210 मिनट। देश के भीतर सभी मार्ग इन 7 मार्गों के भीतर आते हैं। 

40% सीटें बैंड के मिडपॉइंट से कम किराये पर बेची जानी हैं। उदाहरण के लिए 3500 रुपये और 10000 रुपये का मिडपॉइंट 6700 रुपये है। इसलिए 40% सीटों को 6700 रुपये से कम कीमत पर बेचा जाना है। इस तरह हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किराया नियंत्रण से बाहर न हो: नागरिक उड्डयन सचिव 

मेट्रो से मेट्रो शहरों और मेट्रो से नॉन मेट्रो शहरों के लिए अलग नियम होंगे। मेट्रो से मेट्रो शहरों के लिए एक तिहाई उड़ानों को इजाजत मिली है। मेट्रो से मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल हैं।