स्पाइसजेट की 24 नई घरेलू उड़ानें, इसी महीने से घरेलू उड़ान सेवा के नए रूट, 66 नई उड़ाने, जानें नया रूट्स

0
9

दिल्ली / किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने घरेलू नेटवर्क पर 28 मार्च से 66 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है | इनमें कुछ मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं | एयरलाइन ने बताया कि इन नयी उड़ानों का परिचालन बोइंग 737 और क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर क्यू 400 के जरिये किया जाएगा | कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क के विस्तार के जरिये महानगरों और छोटे शहरों के बीच संपर्क बढ़ाना है |

स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘अपने घरेलू परिचालन का विस्तार कर हम खुश हैं | गर्मियों की समय सारिणी की शुरुआत के साथ हम 66 नयी उड़ानें शुरू करेंगे | उनके मुताबिक देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय विमानन कंपनी के रूप में हम क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं |’ एयरलाइन ने बयान में कहा कि छोटे शहरों की यात्रा मांग को पूरा करने के लिए उसने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ महत्वपूर्ण महानगरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू की हैं | शुरुआत में इन शहरों को स्पाइजेट ने उड़ान योजना से जोड़ा था |

ये भी पढ़े : उड़े देश का आम नागरिक, सैकड़ो जिलों में हवाई सेवा जल्द, 392 नए मार्गों में उड़ेंगे विमान, घरेलू हवाई सेवा का होगा विस्तार, हैलीकॉप्टर, सीप्लेन और पानी के जहाजों से आवागमन पर जोर, केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव से विमान यात्रा सस्ती और सुलभ बनाने की योजना

स्पाइसजेट ने कहा कि वह अहमदाबाद- दरभंगा- अहमदाबाद, हैदराबाद- दरभंगा- हैदराबाद, पुणे-दरभंगा-पुणे और कोलकाता- दरभंगा- कोलकाता मार्ग पर नई उड़ानें शुरू करेगी | इससे पहले एयरलाइन ने दरभंगा को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जोड़ा था | इसी तरह दुर्गापुर को पुणे से जोड़ा जाएगा | दुर्गापुर को स्पाइसजेट पहले ही चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से जोड़ चुकी है | झारसुगुड़ा को अब भी दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाद चेन्नई से जोड़ा जाएगा |