रायपुर / डीकेएस अस्पताल में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है | रायपुर पुलिस को सुनील अग्रवाल की रिमांड मिल गई है | अग्रवाल को 23 मई तक पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी | लेकिन पुलिस को कुछ नियम शर्तों के आधार पर यह रिमांड मिली है | जिससे सख्ती नहीं बरती जाएगी, पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा , फिर पुलिस पूछताछ करेगी | पुलिस रिमांड में लेने के बाद तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा, लेकिन न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है | मैंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है आगे भी जांच में सहयोग करूँगा |
गौरतलब है कि 64 करोड़ का लोन देने के मामले में 4 दिन पहले पीएनबी के वर्तमान उप महाप्रबंधक और तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी | गिरफ्तारी के बाद हालांकि दिल्ली कोर्ट ने सुनील अग्रवाल को ट्रांजिट जमानत दे दी थी | आरोप है कि सुनील अग्रवाल के कहने पर ही लोन की बैंकिग प्रक्रिया शुरू हुई थी | सोमवार सुबह सुनील अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया |
