यूक्रेन से मुंबई पहुंचा पहला विमान, 219 भारतीयों ने की वतन वापसी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत, देखें वीडियो

0
14

नई दिल्ली| भारत सरकार तेजी के साथ युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने का काम कर रही है. इस बीच शनिवार को 219 लोगों यूक्रेन से निकाला गया. एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया से उड़ान भरी थी. यूक्रेन में फंसे भारतीयों का यह पहला समूह है जिसे संकट ग्रस्त देश से निकाला गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल सूत्रों के अनुसार शाम 7.50 मिनट पर एयर इंडिया का विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा.

देखें वीडियो:

बता दें कि आज शनिवार को एयर इंडिया के विमान में रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय यात्रियों में से 219 लोगों के साथ भारत के लिए दोपहर 1.55 मिनट पर उड़ान भरी थी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर सभी यात्रियों का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री विमान के अंदर पहुंचे और सभी यात्रियों का हाल चाल जाना. इसके बाद उन्होंने विमान के क्रू मेंबर्स की भी तारीफ की.

बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों की निकासी को लेकर विदेश मंत्री भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार संकटग्रस्त देश से लोगों की वापसी के लिए तेजी से काम कर रही है. हमारी टीमें इस मामले पर 24 घंटे काम कर रही हैं और मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं.