217वीं बटालियन सीआरपीएफ ने आयोजित की गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम,सीआरपी डीआरजी व आला अधिकारी परिवार ने प्रस्तुति का लिया आनंद

0
4

रिर्पोटर रफीक खांन

सुकमा – 72वीं गणतंत्र दिवस की शाम 217वीं बटालियन सीआरपीएफ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान बटालियन के आला अधिकारी परिवार जनों के साथ कोंटा रेंज के सीआरपीएफ डीआईजी राजीव कुमार ठाकुर ने भी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया ।  इस कार्यक्रम में कोंटा के स्थानीय कलाकारों सहित बटालियन के जवानों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । साथ ही 241 बस्तरिया बटालियन की महिला प्लाटून ने भी भाग लिया । तथा संस्कृतिक अपना कला का प्रर्दशन किया ।

सभी प्रस्तुति दिए कलाकारों को आला अधिकारियों ने
पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया ।


ज्ञात हो कि सुरक्षा से जुड़े जवानों व आला सुरक्षा बलों तथा अधिकारियों को इस प्रकार के आयोजन करने तथा उसमें शामिल होने बहुत कम अवसर प्राप्त होते हैं। 72वें गणतंत्र दिवस की इस संध्या को यादगार बनाते हूए यहाँ उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज दो सौ सत्रह बटालियन में यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी । इस अवसर पर डीआईजी राजीव कुमार ठाकुर के साथ कमाण्डेंट अशोक कुमार भवानी प्रताप यादव द्वितीय कमान अधिकारी प्रशासन सरोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी परिचालन अमित कुमार सक्सेना द्वितीय कमान अधिकारी स्टाफ ऑफिसर कमलेश कुमार उप कमाण्डेन्ट कुल बहादुर थापा उप


कमाण्डेन्ट यज्ञ कुमार उप कमाण्डेन्ट अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों सहित 241 बस्तरिया बटालियन की महिला प्लाटून मौजूद दी ।