PUBG गेम न खेल पाने से परेशान 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान , बैन होने के बाद से डिप्रेशन में था युवक

0
8

कोलकाता / देश में पॉपुलर गेम PUBG के बैन होने के बाद आत्महत्या का पहला मामला सामने आया है | पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश एक 21 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी | पुलिस के मुताबिक आईटीआई छात्र प्रीतम हलदर ने चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर में स्थित अपने ही घर में रविवार को छात्र ने फांसी लगा ली | उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा PUBG बैन होने के बाद से गुमसुम रहने लगा था | पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया है | फिलहाल इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है |

मृतक की मां रत्ना ने बताया कि रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद हलदर अपने कमरे में चला गया था | उन्होंने बताया कि जब वे उसे दोपहर के भोजन के लिए बुलाने गई तो उसका कमरा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज लगाने के बावजूद उनके बेटे ने दरवाजा नहीं खोला | इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। वे दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो पाया कि वह पंखे से लटका हुआ है।

छात्र की मां रत्ना ने दावा किया है कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम पबजी नहीं खेल पाने की वजह से मायूस रह रहा था। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के परिवार से बात करने के बाद उन्हें यही लगता है कि प्रीतम ने मोबाइल गेम नहीं खेल पाने के कारण ही अपनी जान दी है। फ़िलहाल पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है |

गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को पबजी समेत चीन की 118 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था | भारत की इस डिजिटल स्ट्राइक के बाद से चीन पूरी तरह से बौखला गया है | चीन ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने चीनी मोबाइल ऐप्स के भेदभाव को दूर करे |

ये भी पढ़े : US में नहीं लगता था मन, एक लाख डॉलर सालाना की नौकरी छोड़ इंजीनियर बना किसान