बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने दशकों पहले जो भविष्यवाणियां कीं, वो समय के साथ सच साबित हुईं. साल 2025 के लिए भी बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं और अब दुनिया इस खौफ में है कि यदि ये सच हुईं तो तबाही मच जाएगी. बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों में यूरोप का विनाश, अभूतपूर्व वैज्ञानिक प्रगति, टेलीपैथी का विकास, पृथ्वी के बाहर जीवन, वैश्विक संकट या सर्वनाश की शुरुआत शामिल है.
बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए भविष्यवाणियां
यूरोप का विनाश: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच हुईं तो यूरोप में ऐसा घोर युद्ध होगा कि इसके बड़े क्षेत्र का विनाश हो जाएगा. इससे जनसंख्या में कमी आएगी और दीर्घकालिक प्रभाव होंगे.
एलियंस से बातचीत : बाबा वेंगा के अनुसार साल 2025 में मनुष्य धरती के बाहर संवाद स्थापित करने में सफल हो सकता है. यानी कि एलियंस से कम्युनिकेशन हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल और कॉलेजों को एक हफ्ते तक बंद रखने का आदेश, जाने कारण…..
लैब में बनेंगे मानव अंग: चिकित्सा विज्ञान को लेकर की गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है. इसके अनुसार अब मानव अंग प्रयोगशाला में बनाए जा सकेंगे और इससे कई ऐसी बीमारियों का इलाज संभव होगा, जो अब तक क्यूरेबल नहीं थीं.
तबाही की शुरुआत : बाबा वेंगा के अनुसार साल 2025 में ऐसी बड़ी आपदाएं आएंगी, जो धरती को खत्म करने की तबाही की शुरुआत की तरह होंगी. हालांकि मानवता पूरी तरह से नष्ट नहीं होगी, लेकिन यह खात्मे की शुरुआत कर देगी.
बाबा वंगा बुल्गारिया में जन्मी एक मशहूर भविष्यवक्ता हैं, जिनका जन्म 31 जनवरी, 1911 को हुआ था. बचपन में ही उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. बाद में उन्होंने ऐसी भविष्यवाणियां कीं जो हूबहू सच साबित हुईं. फिर चाहे वह 9/11 के हमले हों, राजकुमारी डायना की मृत्यु की घटना हो या द्वितीय विश्वयुद्ध हो.