Site icon News Today Chhattisgarh

पिच तैयार: 2022 आईपीएल मैचों की रूपरेखा तैयार,कुल 70 लीग मैच होंगे इस बार, 55 मैचों की मेजबानी करेगा मुंबई…

नई दिल्ली:- आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते यह लीग लगातार तीसरी बार बायो बबल में आयोजित की जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई ने योजना बनाई है कि वह यूएई में जिस तरह तीन स्थानों पर यह लीग आयोजित की जाती रही है, ठीक उसी तरह इसे भारत में भी मुंबई और पुणे में मिलकर आयोजित किया जाए. मुंबई और पुणे की दूरी 150 किलोमीटर ही है, जिससे लीग की टीमें बायो बबल में ही यहां आसानी से आना जाना कर सकती हैं.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इस लीग में कुल 70 मैचों की मेजबानी महाराष्ट्र के चार अलग-अलग मैदानों पर होगी, इन 4 में से तीन मुंबई के स्थान हैं, जिनमें वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम हैं. इन तीनों मैदानों में कुल 55 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि बाकी के 15 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होने की संभावना है.

खबर यह भी है कि स्टार शनिवार से लीग शुरुआत पर जोर दे रहा है, क्योंकि वह 27 मार्च, रविवार को डबल हेडर के साथ लीग के लिए गति निर्धारित करना चाहता है, जो अन्यथा संभव नहीं होगा. सोमवार (28 मार्च) को जब तक कि राष्ट्रीय अवकाश न हो, डबल-हेडर नहीं हो सकता.

किसी भी स्थिति में टूर्नामेंट का समापन रविवार, 29 मई को होना है. हालांकि, प्लेऑफ के लिए स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं. गुरुवार 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में स्थानों और तारीखों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

Exit mobile version