रायपुर | भारत सरकार के डीओपीटी ने आज आईएएस के 2019 बैच का राज्यवार कैडर आबंटन कर दिया । इसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को होम कैडर मिला है । याने छत्तीसगढ़ । वहीं, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर आबंटित किया गया है । छत्तीसगढ़ को वैसे इस बैच में चार आईएएस मिले हैं । इनमें नम्रजा जैन छत्तीसगढ़ की अलावा जीतेंद्र यादव हरियाणा, नीलम ललीतादित्या तेलांगना और विश्वदीप यूपी से हैं । जीतेंद्र को 403 रैंक मिला है । वहीं विश्वदीप को 360 और नीलम को 470 रैंक मिला है । जितेंद्र और विश्वदीप ओबीसी वर्ग से हैं । वहीं, नीलम एससी वर्ग से ।
नम्रता को दो साल पहले यूपीएससी में आईपीएस मिला था । लेकिन, नम्रता ने फिर से यूपीएससी की तैयारी की । और, उन्होंने आईएएस क्लियर कर लिया । धुर नक्सल इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिला , जबकि बिलासपुर के वर्णित नेगी को 13वीं रैंक मिली । बतादें फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास हुए है । मुंबई से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया था । मेरिट में पांचवें नंबर पर सृष्टि जयंत देशमुख हैं जाे कि महिलाओ में अव्वल रही थी । दूसरे नंबर पर राजस्थान के अक्षत जैन और तीसरे नंबर पर यूपी के जुनैद अहमद हैं । जिसमें जनरल के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल थे । इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकली थी ।
नम्रता का नाम पहले से छत्तीसगढ़ के लिए पहचाना हुआ है । घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता ने 2017 बैच में भी UPSC क्रैक किया था । उसे 99वीं रैंक मिली थी, लेकिन उन्हें IPS अवार्ड हुआ था । 2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देश भर में 12वां स्थान हासिल कर लिया ।
