Site icon News Today Chhattisgarh

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 20021 नए मरीज, अब तक रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी पर पहुंचा, 279 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है. हर रोज हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि आज लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 20,021 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21,131 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 77 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 82 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

Exit mobile version