20 साल की ज़ोया ने 52 साल के टीचर से किया निकाह, प्यार में पार की उम्र की हदें, देश -विदेश में रातों रात फ़ेमस हो गए नवदम्पत्ति, लोगो की नाराजगी के बावजूद बधाई देने वालो की कमी नहीं

0
6

दिल्ली :  अपने 52 साल के उस्ताद  से 20 साल की ज़ोया  को प्यार हो गया। दोनों ने निकाह कर लिया। अब उनके निकाह को लेकर रिश्तेदारों की नाराजगी सामने आ रही है। जहां रिश्तेदारों की नाराजगी से साजिद भाई परेशान है। वहीं जोया का कहना है कि  रिश्तेदारों ने आपत्ति की थी लेकिन प्यार किया है तो शादी करनी ही होगी. पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक इस वक्त हर जगह उनके प्यार की चर्चा कर रहा है। बताया जाता है कि जोया को उनके टीचर साजिद अली से ऐसा लगाव हुआ कि उन्होंने निकाह कर लिया.

ज़ोया ने उम्र की हदों को तोड़ साजिद को दिल से अपना शौहर कुबूल किया है। दोनों के निकाह में कई रोड़े आये , फिर भी इस दंप्पत्ति ने घुटने नहीं टेके। निकाह के बाद उन दोनों का परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ नजर आ रहा है। जोया ने कहा कि उसे टीचर का लुक और पर्सनैलिटी बहुत पसंद आई थी. वहीं साजिद ने जोआ की अच्छी आदतों को गिनाते हुए कहा- वह घर से अच्छा खाना लाती हैं और ऑफिस में चाय बहुत अच्छी बनाती हैं | उम्र में 32 साल का अंतर होने के कारण रिश्तेदारों ने भी इस शादी को लेकर काफी नाराजगी जताई. लेकिन फिर भी दोनों ने एक दूसरे के होने का फैसला किया है। 

स्टूडेंट और टीचर की यह प्रेम कहानी देश -विदेश में चर्चा में है। दरअसल भारत और पाकिस्तान में टीचर के गुरु का दर्जा दिया जाता है। वहां उस्ताद जी कहकर उन्हें जाना -पहचाना जाता है। 20 साल की ज़ोया नूर को 52 साल के साजिद अली से प्यार हो गया था। इस्लामाबाद के एक कॉलेज में पहली बार दोनों की आँखे लड़ी थी। ज़ोया एक कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही है. वहीं पर साजिद टीचर हैं। 

जोया को साजिद का लुक और व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली लगा कि उन्हें साजिद से प्यार हो गया. उसने ठान ली कि अपने प्यार को हासिल करके रहेगी। मंजिल तक पहुंचने के लिए दोनों ने खूब पापड़ बेले। साजिद के मायूस होने पर जोया ने मोर्चा संभाला और निकाह का प्रबंध किया। 

एक इंटरव्यू में जोया ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है। प्यार के बारे में बताते हुए उसने कहा कि , शुरुआत में साजिद ने मुझे बहुत इग्नोर किया था। लेकिन एक दिन मैंने साजिद से प्यार का इजहार किया , मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हे पसंद करती हूँ मैं तुमसे शादी करना चाहती हूँ। जोया ने बताया कि उसके प्रपोजल पर साजिद ने उम्र के बड़े अंतर के बारे में सोचने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। उसके मुताबिक इसी एक हफ्ते के दौरान साजिद को भी मुझसे प्यार हो गया। फिर दोनों ने चट -मंगनी , पट ब्याह की तर्ज पर निकाह कर लिया। फिलहाल दोनों देशो के कई लोग इस कपल को शिक्षक और शिष्य का रिश्ता बहुत पवित्र होता है, यह समझाते हुए कह रहे है , ‘बधाई हो, अल्लाह आप दोनों को खुश रखे। 

ये भी पढ़े : – छत्त्तीसगढ़ में फरार कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी का सरेंडर