छत्तीसगढ़ में 20 वर्ष पुराने वाहन सड़को से बाहर होंगे, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के फरमान के बाद पुराने वाहनों की सूची तैयार, ईमेल और एसएमएस के जरिये जल्द मिलेगी मालिकों को सूचना, प्रदूषण और हादसों से निज़ात मिलने की उम्मीद

0
14

रायपुर / केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ की सड़कों से जल्दी ही 20 वर्ष पुराने वाहन सड़को से बाहर करने की तैयारी शुरू ही गई है | ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दिपांशु काबरा के मुताबिक केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी इसकी कार्रवाई में जुटे हुए है | इसके लिए पुराने दोपहिया वाहन से लेकर चारपहिया और कमर्शियल वाहनों को चिन्हांकित किया जा रहा है |

उनके मुताबिक काफी पुराने 5 लाख से अधिक वाहनों के बाहर होने ट्रैफिक समस्या के साथ -साथ लोगो को प्रदूषण से निजात मिलेगी | काबरा के मुताबिक वाहन मालिकों को एसएमएस और ईमेल के जरिए पुराने वाहन हटाने की सूचना भेजी जाएगी, पुराने वाहन स्क्रैप करने पर नए वाहन खरीदने पर नियमानुसार पंजीयन शुल्क में छूट मिलेगी | उन्होंने बताया कि पुराने वाहनों को स्वैच्छिक स्क्रैप योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया जायेगा |

ये भी पढ़े : काम की ख़बर : केन्द्र सरकार करने जा रही है कुछ नियमों में बदलाव, अब ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को 16 प्रकार के अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार प्रमाण जरूरी, नकली दस्तवेजों पर लगेगी लगाम, पढ़े पूरी  ख़बर 

दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 15 वर्ष पुराने कमर्शियल और 20 वर्ष पुराने निजी वाहनों को सडको से हटाने की घोषणा की है | केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लेते हुए हाल ही में केंद्रीय केबिनेट से इस कानून को पास करवाया था | इसके तहत वाहन मालिक की स्वैच्छा से स्क्रैप कर नए वाहन खरीदने पर छूट का प्रस्ताव भी दिया गया है | 15 साल पुराने दोपहिया, तिनपहिया और मालवाहक कमर्शियल वाहनों के सड़को से हटने से राज्य के लोगो को राहत मिलेगी |