लद्दाख में LAC पर चीन के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, भारतीय सेना ने की पुष्टि , चीन के 43 सैनिक हताहत

0
15

दिल्ली वेब डेस्क / LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं ।  इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी ।

इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक भी हताहत हुए हैं । इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं । सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी । ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी ।

20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि भारतीय सेना ने कर दी है । हालांकि इस झड़प में कोई गोली नहीं चली है लेकिन संघर्ष इतना खूनी था कि भारत को अपने 20 अनमोल सैनिकों की शहादत सहनी पड़ी । साफ तौर पर चीन ने वादाखिलाफी की है और विदेश मंत्रालय के बयान से ये साफ है कि लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल (एलएसी) पर जो यथास्थिति थी, चीन उसे बदलना चाहता था.

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 20 में से 17 सैनिक बेहद गंभीर रूप से घायल थे और हिंसक झड़प के बाद इन्हें वापस लाया गया । पहले 3 जवानों की शहादत की खबर थी फिर 17 जवानों ने दम तोड़ दिया जिसकी वजह से शहीद सैनिकों की संख्या 20 तक पहुंच गई ।