रेलवे के 2 अधिकारियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था भोपाल, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म, स्टेशन परिसर में घटना को दिया अंजाम, GRP थाने में मामला दर्ज, दोनों अफसर निलंबित

0
10

भोपाल / मध्य प्रदेश के भोपाल में रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में 22 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप रेलवे के एक अफसर और उसके दोस्त पर है। लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोपाल बुलाया था। पुलिस ने आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका दोस्त फरार है। आरोपी भोपाल में डीआरएम ऑफिस में सिक्योरिटी काउंसलर पद पर है।

रेलवे एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि लड़की उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की रहने वाली है। रेलवे में अधिकारी राजेश तिवारी से वह कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थी। दोनों के बीच होने वाली बातचीत में राजेश उसे जॉब दिलाने का ऑफर देता था। तय हुआ था कि लड़की भोपाल आएगी। यहां उसे नौकरी दिलाया जायेगा।

यहां राजेश ने युवती को रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहराया। इसके बाद उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया। तीनों के बीच बातचीत के दौरान लड़की को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर लड़की जीआरपी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर राजेश तिवारी और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर-1 के वीआईपी रेस्ट रूम सील कर दिया है। कमरे के अंदर से शराब की खाली बोतलें और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शिवसेना अवतार, पार्टी कार्यकर्ता गुंडे मवालियों की तरह पत्रकारों पर करने लगे हमले, कांकेर में पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी, आरोपियों को पुलिस का संरक्षण

वही इस मामले में DRM ने रेलवे के सेफ्टी काउंसलर राजेश तिवारी और इंजीनियर आलोक मालवीय को निलंबित कर दिया है | DRM ने साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए तुरंत रिपोर्ट मांगी है |