मध्यप्रदेश के बालाघाट में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , CMHO ने की पुष्टि , कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे दोनों युवक 

0
21

रिपोर्टर – मनोज सागर 

बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बालाघाट में नए मरीजों को मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 3 हो गई है। नए मामलों की CMHO डॉ मनोज पांडे ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मरीज भी भजियादंड मिले कोरोना संक्रमित यवुक के संपर्क में आये थे | दोनो पॉजिटिव युवको को कोविड 19 अस्पताल गायखुरी में भर्ती किया गया है |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे के अनुसार मुंबई से आये शेष जो साथियों में एक की रिपोर्ट आना बाकि है | इनमे से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है | जिसका दोबारा सेमल कराया जायेगा | उन्होंने बताया कि पहले कोरोना मरीज का परिवार एवं शादी में गए पिता के संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है | उन्होंने बताया कि मुंबई से 16 मई को पिकअप में 7 लोग आये थे | जिनमे से दो तिरोड़ा और काहिरी के बीच महाराष्ट्र में उतर गए थे |

फ़िलहाल जिले में कोरोना के मरीज आने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है | एतिहात बरतते हुए पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है | वही 40 लोगों का सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजा गया है | जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं है | इससे पहले मिले कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों समेत कुल 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे | राहत वाली है बात यह है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है | अब प्रशासन इन दो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट भी जल्द जबलपुर भेजी जाएगी | फ़िलहाल 3 मरीजों के मिलने से कोरोना मुक्त बालाघाट जिले का तमंगा उससे छीन गया है |