इंदौर: इंदौर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. कोविड पॉजिटिव महिला की किडनी की बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि युवक का इलाज जारी है. युवक देवास का रहने वाला है. कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. युवक को 3-4 दिन से सर्दी और खांसी थी. जब पास के अस्पताल में युवक की तबीयत सही नहीं हुई तो उसने अरबिंदो अस्पताल में दिखाया, जहां जांच करने पर वो कोविड पॉजिटिव पाया गया.
दूसरी कोविड पॉजिटिव 74 साल की बुजुर्ग महिला इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र की रहने वाली थीं. उनको किडनी की बीमारी के कारण एडमिट करवाया गया था. उनको सीवियर सेप्टिक था. गंभीर हालत होने के कारण बुजुर्ग की कई तरह की जांच की गई, तो वो कोविड पॉजिटिव पाई गईं. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक किडनी की बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है.