छत्तीसगढ़ में 2 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, एम्स के डाक्टरों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज, अब प्रदेश में सिर्फ 8 मरीज संक्रमित 

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ का 2 और कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये हैं। छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 8 संक्रमित मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाजा रायपुर एम्स में चल रहा है। भर्ती 2 मरीज की आज दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिसके बाद डाक्टरों ने मरीज को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि अभी जितने भी मरीज अस्पताल में भर्ती है, वो सभी कोरबा के कटघोरा के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुल 36 पॉजेटिव मरीज मिले थे, जिनमें से 28 मरीज अभी तक पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं, जबकि 8 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े : डॉक्टरों-नर्सों पर हमला करने वालों के लिए बने अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी, 7 साल तक होगी सजा

अभी जिन मरीजों को इलाज चल रहा है, वो सभी की सभी कटघोरा के रहने वाले हैं। इससे पहले 21 अप्रैल को एक, 18 अप्रैल को एक और 17 अप्रैल को एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया था।