शर्मनाक: मध्यप्रदेश के इंदौर में जाम गेट पर पिकनिक मनाने गए 2 आर्मी जवानों पर हमला, महिला साथी से गनपॉइंट पर किया गैंगरेप

0
53

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर बने ऐतिहासिक जाम गेट के पास दो ट्रेनी आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ नाइट ड्राइव और पिकनिक पर निकले थे. जाम गेट के पास आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज है जहां, देर रात चारों लोग बैठे हुए थे. इस दौरान करीब 6 बदमाश वहां आए और चारों को बंधक बनाकर, मारपीट कर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

आरोप है कि इस दौरान एक महिला साथी से बंदूक की नोक पर गैंगरेप भी किया गया है. पीड़ितों ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, मंगलवार (11 सितंबर) की देर रात करीब 2.30 बजे चार दोस्त पार्टी करने फायरिंग रेंज के पास पहुंचे थे. वहां, 6 बदमाश आए और उनसे मारपीट की, महिला साथियों को भी मारा और 10 लाख रुपये की डिमांड की.

इसके बाद आरोपियों ने एक जवान और महिला साथी को बंधक बनाए रखा. वहीं, दूसरे जवान और महिला साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए भेज दिया. आरोप है कि बंधक बनाई गई महिला साथी के साथ गन पॉइंट पर गैंगरेप किया गया है.