छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्करों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन,जांजगीर-चांपा में प्रथम चरण में करीब 10 हजार हेल्थ वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा 

0
2

रिपोर्टर_केशव बघेल 

जांजगीर-चांपा /  छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रथम चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पूरे राज्य में 99 वैक्सीनेशन केन्द्र चिंहाकिंत किए हैं।वही जांजगीर-चांपा जिले में प्रथम चरण में करीब 10 हजार हेल्थ वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड -19 का टीका लगाया जाएगा। सप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स को कोरोना टीकाकरण की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। डॉक्टर बंजारे ने बताया कि निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सिन जिले को प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के टीकाकरण का कार्य चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के करीब 100 अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कृषि कानून पर रोक , सुप्रीम कोर्ट ने 4 सदस्यों की कमेटी बनाई , किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कड़ा, दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कहा- जमीनी हकीकत जानने के लिए बना रहे कमेटी, किसानों ने आंदोलन रद्द करने से किया इंकार, जब तक कानून की वापसी नहीं घर वापसी नहीं