यूक्रेन के खेरसन में एक बाप ने अपनी 2 और 4 साल की बेटियों को भूख लगने पर शराब पिला दी ,क्योंकि उनके घर में दूध खत्म हो गया था | जानकारी के मुताबिक, सड़क पर बच्चियां बेहोशी की हालत में मिलीं | बताया जाता है शराब दिए जाने की वजह से बच्चियां अल्कोहल पॉइजनिंग की शिकार हो गईं | बच्चियां भूखी थीं और उन्होंने लंच के वक्त पिता से खाना मांगा था | दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है |
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चियों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनकी मौत का खतरा पैदा हो गया था | पिता का नाम मिकोला है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है | बच्चियों की मां देश के दूसरे हिस्से में काम करने गई हुई थी, इस दौरान पिता पर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी थी | बताया जा रहा है घटना 3 अक्टूबर की है, लेकिन इसका खुलासा बाद में किया गया | जिस वक्त पिता ने बच्चियों को शराब दी, उस वक्त वह खुद नशे में था. इसके कुछ देर बाद अपने घर के बाहर बच्चियां बेहोश मिलीं | पड़ोसियों ने बच्चियों को देखा और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया |
