रायपुर| रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है| इस बीच यूक्रेन से भारतीय मूल के लोगों का अपने वतन भारत आने का सिलसिला भी जारी है| छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहाँ अब तक 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है और साथ ही छत्तीसगढ़ से यूक्रेन में फंसे 17 छात्र छात्राओं को वापस लाने का प्रयास भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है
आपको बता दें की प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता हेतु नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है. इस केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से 7 मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है.