छत्तीसगढ़ में आज मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, भिलाई स्टील प्लांट के दो कर्मचारी भी संक्रमित, मैनेजर चैंबर को किया गया सील  

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आज अब तक 19 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे बीजापुर-3, नारायणपुर-6, कांकेर-8 और दुर्ग से 2 मरीज शामिल है | इनमें से दो भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है। परचेस विभाग का मैनेजर संक्रमित मिला है। मैनेजर चैंबर को सील कर दिया गया है। सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है | 

ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य में आज दोपहर 19 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3324 हो चुकी है, जबकि स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 2644 है। जबकि अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

ये भी पढ़े : ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए कोरोना पॉजिटिव, शपथ ग्रहण में हुए थे शामिल, सीएम शिवराज समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर मंडराया खतरा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जाल पूरी तरह से बिछ गया है। प्रदेश का हर जिला इस समय कोरोना की जद में है। इसमें राजधानी की स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक बनी हुई है। अच्छी बात यह कहीे जा सकती है कि मिल रहे पाॅजिटिव मरीजों की तुलना में सुधार का प्रतिशत भी नीचे नहीं है। वर्तमान में केवल 666 मरीजों का एक्टिव होना इस बात का प्रमाण है।