
रायपुर / रायपुर में मंगलवार को 666 समेत प्रदेश में कोरोना के 1884 नए मरीज मिले हैं | नए मरीजों के साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 33387 हो गई है। इनमें से 17567 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 15533 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 287 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
रायपुर में मरीजों की संख्या 12 हजार की ओर है। अब तक 11768 मरीज मिल चुके हैं। इसमें एक्टिव केस 6 हजार पार कर 6372 पहुंच गया है। ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। बिना लक्षण व सर्दी-बुखार वाले कोरोना मरीजों के लिए केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। होम आइसोलेशन की सुविधा के कारण भी केयर सेंटरों पर दबाव कुछ कम हुआ है।