छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ख़ुदकुशी, 18 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी, मौका ए वारदात पर पुलिस

0
9

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवती की संदेहजनक स्थिति में मौत का मामला सामने आया है | बीड़पारा मोहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची | मर्ग कायम कर उसने विवेचना शुरू कर दी है | इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्थानीय बीड़पारा मोहल्ले में गणेश मंदिर के पास एक घर में 18 साल की लडक़ी फांसी के फंदे पर झुलती हुई मिली। बताया जाता है कि युवती का नाम हिमांशी यादव है। हिमांशी के परिवार में माता- पिता दो भाई और सहित कुल पांच लोगों की फैमिली है।

परिजनों के अनुसार हिमांशी ने इसी साल 12वीं के परीक्षा पास की थी। बताया जाता है कि बीती रात भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से रोजाना की तरह बातचीत की | उसके बाद सभी अपने -अपने कमरों में सोने चले गए। मंगलवार को हिमांशी सुबह जब नहीं उठी तो दरवाजा खटखटाया गया | इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन एक खिडक़ी खुली थी | इस खिड़की से जब परिजनों ने देखा तो हिमांशी पंखे से फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई | 

ये भी पढ़े :गृह प्रवेश से पहले एक्सीडेंट में हुई गृहलक्ष्मी की मौत, घर का सपना पूरा करने के लिए पति ने इस तरह से पत्नी का कराया गृह प्रवेश….

इसके बाद हिमांशी के मामा ने वार्ड पार्षद सलीम नियारिया को फोन पर घटना की सूचना दी। पार्षद ने उक्त घटना की जानकारी कोतवाली टीआई एसएन सिंह को फोन पर दिया। तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने पुलिस के समक्ष वेल्डिंग कटर से दरवाजे को काटकर खोला गया। इसके बाद पुलिस मामले में प्रारंभिक जांच करते हुए मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले के संबंध में नगर कोतवाल एसएन सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है | फ़िलहाल पीएम के बाद उसका शव परिजनों को सौप दिया गया है | पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है |