
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। फेसबुक में बैंक की महिला अधिकारी से दोस्ती कर झारखंड के एक युवक ने अठारह लाख चालीस हजार रुपये की ठगी कर ली।महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामला पंजीबद्ध कर उसे झारखंड के लोहरदंगा से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीजि बैंक में काम करने वाली एक महिला मैनेजर की दोस्ती फेसबुक में एक युवक से हुई । धीरे धीरे दोनो फेसबुक मैसेंजर में बात करने लगे। समय के साथ साथ उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। इस बीच युवक ने उसे जमीन में पैसे इन्वेस्ट करने का झांसा दिया । महिला तुरंत तैयार हो गई।अगस्त 2018 से फरबरी 2019 के बीच महिला ने उसके बैंक खाते में अठारह लाख चालीस हजार रुपये भेज दिए । फिर युवक ने अचानक मोबाइल बंद कर लिया । महिला को तब जाकर ठगी का अहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली की सी एस ई बी पुलिस चौकी में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419,420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया । पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने झारखंड रवाना हुई । पुलिस बुधवार को आरोपी नसीम अंसारी पिता समीरुद्दीन अंसारी को झारखंड के लोहरदंगा से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई ।