सीमेंट मिक्स करने वाले ट्रक में छुपकर महाराष्ट्र से UP जा रहे थे 18 मजदूर, इंदौर में पुलिस ने धर दबोचा, देखे वीडियों

0
8

इंदौर वेब डेस्क / कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में बहुत सारे लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हे उनकी राज्यों की सरकारों ने निकालने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग सरकार के निर्दशों को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के इंदौर से, जहां पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे 18 लोगों को पकड़ा है।

ये भी पढ़े : आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से आए तेंदूपत्ता व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, क्वारेंटीन होने के बजाये एक साथ सडकों पर घूमते नज़र आये, देखे वीडियो

मध्य प्रदेश के इंदौर में लॉक डाउन के बीच 18 लोग कंक्रीट मिक्सर टैंक में यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं | सभी प्रवासी मजदूर हैं और महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे | पुलिस को जब मामला संदिग्ध लगा तो इंदौर में ही मिक्सर टैंक को रोक लिया | जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तब जाकर हकीकत सामने आई | 

https://youtu.be/9bjI3AmA-kY

जब इस टैंक को खोला गया तो उसमें से एक-एक करके कुल 18 लोग बाहर निकले | इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि मजदूर महाराष्ट्र से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे | ट्रक को पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है | इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है | फ़िलहाल पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है |