छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कोरोना के 17 नए मरीज आये सामने, मुख्यमंत्री बघेल की सुरक्षा में तैनात एक जवान कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 715 हुई

0
9

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में आज दिनभर में अभी तक 27 मरीजों की पहचान हो गई है। इनमें राजधानी से 7, अंबिकापुर से 17 और राजनांदगांव से 3 नए मरीज मिले हैं।

अंबिकापुर में 17 नए मरीजों आये सामने। इनमें 4 अंबिकापुर के और 13 बतौली के है। सभी मरीज अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। वहीं अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।बताया है कि अंबिकापुर में पिछले 9 दिनों से कोई नया मरीज नहीं मिला था। वहीं आज सीएमएचओ ने जिले में 17 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। राजधानी रायपुर में CMHO कार्यालय में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रेडियोडायग्नोसिस और ऑप्थल विभाग के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में तैनात एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक कुल 22 जवानों का सैंपल जांच में लिया गया था, जिसमें से शेष की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिस एक जवान को पाॅजिटिव पाया गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब लगातार सुरक्षा जवानों में बदलाव की रणनीति अपनाई जा रही है।