ग्वालियर में दूध के डिब्बे में 17 लाख , दो हिरासत में , हवाला की रकम का अंदेशा 

0
11

ग्वालियर वेब डेस्क / ग्वालियर और दिल्ली के बीच लॉकडाउन के बावजूद हवाला का कारोबार जारी है | पुलिस ने दूध के डिब्बे में 17 लाख की नकदी पकड़ी है | एक सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने दूध की आवाजाही करने वाले शख्स पर दबिश दी | इस शख्स ने डिब्बे में दूध का हवाला देते हुए भाग निकलने की कोशिश की | लेकिन पुलिस ने जब डिब्बा खुलवाया तो असलियत सामने आ गई | घटना फूलबाग चौराहा की है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि रकम हवाला की है | फ़िलहाल पुलिस ने नकद रकम की जब्ती कर इनकम टेक्स को सूचना दी है | मामले की तफ्तीश जारी है |