क्रेडा विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 161 सोलर पंप किये गयें स्थापित, ग्रामवासीयों सहित आश्रम-छात्रावासों व स्कूलों के छात्रों को मुहैया हो रहा शुद्ध पेयजल

0
20

सूरजपुर / क्रेडा विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जिला प्रषासन के जिला खनिज न्यास निधि मद से सूरजपुर जिले अंर्तगत ग्रामों, आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों में स्वच्छ पेयजल एवं अन्य उपयोग हेतु 161 नग सोलर ड्यूल पंप (क्षमता-900 वाट, 5000 लीटर सिंगल टैंक) की स्थापना की गई है। सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना से 24 घंटे शुध्द पेयजल प्राप्त हो रही है।

सूरजपुर जिले के आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना होने से ग्रामवासियों एवं आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शुध्द पेयजल एवं अन्य उपयोग हेतु पानी उपलब्ध हो रहा है। स्थापना के पूर्व ग्रामवासियों एवं आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं को हैण्ड पंप को स्वयं के द्वारा चलाकर पानी भरना पड़ता था। जिससे ग्रामवासियों एवं आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं को समस्या होती थी। सोलर ड्यूल पंप 5000 लीटर सिंगल टैंक के साथ एक स्टैण्ड पोस्ट में 04 नग नल टेप स्थापित किया गया है। जिससे ग्रामवासियों एवं आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पानी भरने में आसानी होती है तथा पानी की उपलब्धता हर समय रहती है।

ग्रामवासियों एवं आश्रमों, छात्रावासों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दूषित पानी के कारण होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिल रही है। स्थापित सोलर ड्यूल पंप का क्रेडा द्वारा रोस्टर अनुसार प्रत्येक माह निरीक्षण कर संचालन, संधारण एवं रखरखाव तथा निर्धारित समयावधि पर टंकी की साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है। खराब होने की स्थिति में सूचना मिलने पर तत्काल सुधार कार्य कराकर ठीक किया जाता है।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी 10वीं के रिजल्ट में बना रिकॉर्ड, 62.84% छात्र पास, 15 छात्र 100% नंबर के साथ आए फर्स्ट   

कोविड-19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के अवधि में भी निरंतर क्रेडा विभाग द्वारा संचालन, संधारण एवं रखरखाव का कार्य किया गया है। जिससे सयंत्र कार्यषील रहे। कोविड-19 महामारी के कारण क्वारंटाईन सेन्टर बालक आश्रम जजावल, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, बालक छात्रावास बिहारपुर एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय बंजा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित सोलर ड्यूल पंप से शुद्व पेयजल का उपयोग किया जा रहा है।