
मुंबई से सटे नवी मुंबई में एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा 6 जुलाई को नेरुल रेलवे स्टेशन पर हुआ, जब आरव श्रीवास्तव नाम का किशोर सोशल मीडिया रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ गया।
वाशी जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने जानकारी दी कि आरव बेलापुर का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ स्टेशन पर गया था। वह कचरे से लदी एक खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर वीडियो शूट करने लगा। तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत तारों के संपर्क में आ गया।
तेज करंट लगते ही आरव नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।