16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा , कोरबा और रायपुर संसदीय क्षेत्र में आम सभा को करेंगे संबोधित |

0
10

रायपुर / लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार करने भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे शीर्ष नेताओं का यहां लगातार दौरा हो रहा है। यहां  दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को है | इसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अप्रैल यानि मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे | पीएम मोदी करीब चार घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे | इस दौरान मोदी दो संसदीय क्षेत्रों में चुनावी संभाओं को संबोधित करेंगे | प्रधानमंत्री मोदी कोरबा और रायपुर संसदीय क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे | इस दौरान कोरबा में दोपहर 12 बजे और भाटापारा में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के दौरान कोरबा के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ व जांजगीर लोकसभा सीट से भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरबा प्रवास को लेकर बीजेपी ने लगभग पूरी तैयारियां कर ली है। लोकसभा प्रभारी शिव रत्न शर्मा सहित पदाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया। बीजेपी का कहना है कि इस सभा में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री  मोदी के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा  पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनीक तौर पर भी तैयारी कर लोगों के बैठने तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है साथ ही असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सात सौ पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं |