ऑनलाइन क्लास से परेशान 15 वर्षीय युवती ने की ख़ुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
10

बंगलुरु / देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से कई गतिविधियों पर रोक है। इसमें स्कूल-कॉलेज समेत उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी पाबंदी लगी हुई है। इसी वजह से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ महीने से अपनाए गए इस तरीके ने अब छात्रों की परेशानियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि तमिलनाडु में एक महीने में ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर तीन बच्चों ने आत्महत्या की है।

ताजा मामला तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का है, जहां दसवीं की एक छात्रा ने ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक सुबीक्षा को ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से पढ़ाए गए पाठ समझ नहीं आ रहे थे। इसकी वजह से वो कथित तौर पर डिप्रेशन में थी। उसे परीक्षा में कम अंक आने का डर था। इन सारी वजहों से परेशान होकर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले थेनी जिले के 11वीं के 17 वर्षीय विक्रपंडी ने भी ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है |