कोर्ट के आदेश पर 15 हजार लीटर अवैध शराब जमींदोज, बड़े और महंगे ब्रांड भी शामिल

0
9

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में अलग-अलग मुकदमों में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी और देसी शराब को कोर्ट के आदेश के बाद जमीन में गड्ढा कर दबा दिया गया. कोर्ट के आदेश के बाद थाना उत्तर पुलिस ने थाने में जप्त की गई शराब को एक टैंकर में भरकर निर्जन स्थान पर पहुंचाया. कैंटर में बड़ी तादाद में शराब की पेटियां और बोतल भर कर पुलिस लेकर गई.

गौरतलब है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान अन्य राज्यों को अवैध रूप से सप्लाई करने वाली शराब को चेकिंग के दौरान पकड़ा जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के शराब के बड़े और महंगे ब्रांड भी शामिल होते हैं. विनिष्टीकरण की गई शराब में अंग्रेजी शराब, व्हिस्की, स्कॉच, रम और वोदका जैसी शराब की बोतल, अद्दे और क्वार्टर शामिल है. साथी बड़े पैमाने पर देसी शराब की पेटियां भी नष्ट की गईं.

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्य बिहार में शराबबंदी के कारण हरियाणा और अन्य प्रदेशों से चोरी छुपे शराब की तस्करी की जाती है. पुलिस चेकिंग के दौरान इस शराब को बड़े पैमाने पर पकड़ा जाता है और जब्त किया जाता है. यही नहीं चुनावी मौसम में भी अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है और चेकिंग के दौरान पुलिस इस अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धर पकड़ करती है और शराब भी बड़े पैमाने पर जब्त करती है.