
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट घोटाले में 15 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपित और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। श्रीवास्तव को 7 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/education-minister-gulabo-devis-convoy-met-with-a-road-accident-the-minister-narrowly-escaped/
इस मामले में रायपुर पुलिस ने अब दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। तेलीबांधा पुलिस ने श्रीवास्तव को फरार कराने में मदद करने के आरोप में कांग्रेस के युवा नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया है। फिलहाल थाने में उससे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि केके श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस ने 20 जून को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे 12 दिनों की रिमांड पर रखा गया था। आरोप है कि श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से 15 करोड़ रुपये की ठगी की थी।